झांसी के विकासखण्ड बबीना से टिड्डियों का एक दल चकरपुर, मध्य प्रदेश की तरफ उडान पर

लखनऊ: 02 जुलाई, 2020 , सायं प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद झांसी के विकासखण्ड बबीना से टिड्डियों का एक दल चकरपुर, मध्य प्रदेश की तरफ उडान पर है। जबकि टिड्डियों का एक अन्य दल जनपद ललितपुर के विकासखण्ड बार के ग्राम बुचेरा से निवाड़ी मध्य प्रदेश की तरफ उडान पर है। जनपद आगरा में भी टिड्डियों का एक अलग दल दिन के समय उडान पर रहा है, जो वर्तमान में राजस्थान के धौलपुर की सीमा में चला गया है। कृषि विभाग की टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डी दलों पर निरन्तर निगरानी रखे हुए है। प्रदेश के अन्य जनपदों में टिड्डी दलों के आकमण की सूचना नहीं है। कल दिनांक 01.07.2020 की रात्रि में टिड्डियों का ललितपुर के विकासखण्ड जखौरा के ग्राम गंगौरा, कुऑतला, मडवारी एवं सिलगन में प्रवास किया, जिस पर रात्रि से प्रातःकाल तक कृषि एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा टिड्डी दल को मारने का अभियान चलाया गया । केन्द्र सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन की टीम भी इस अभियान में शामिल थीं। टिड्डी दल का आकार लगभग 02 x01 वर्ग कि0मी0 था, जिसको समाप्त करने हेतु अग्निशमन विभाग की 03 गाड़ियाँ तथा केन्द्रीय दल की 02 गाडियाँ इस अभियान में प्रयोग की गयीअभियान में क्लोरपाइरीफॉस 20 प्रतिशत ई0सी0 की 20 लीo तथा लैम्बडासाइहैलोथ्रिन 05 प्रतिशत की 45 ली0 मात्रा प्रयोग की गयी। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय टीम द्वारा मैलाथियान 96 प्रतिशत का प्रयोग किया गयाआपरेशन के उपरान्त 60-70 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराया गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?