हे महानायक
हे महानायक
स्तब्ध हैं हम
क्यों हुआ यह, कैसे हुआ
आप आप मगर हम जानते हैं
आप नायक नहीं महानायक हैं
आपने अनेक अग्निपथ पार किये हैं
अपनी उत्कट जिजीविषा से
बड़ी-बड़ी आंधियों के रुख मोड़ दिये हैं
यह आतंककारी व्याधि
आपका अनिष्ट नहीं कर पाएगी
अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और आपके
शीघ्र स्वस्थ होने के
हमारे विश्वास को नहीं डिगा पाएगी
प्रिय अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या के साथ
आप जल्द ही हमारे बीच होंगे
स्वयं को पूरी तरह सहेजे हुए
और हमें पूरी तरह आश्वस्त करते हुए
हे महानायक
हमारा प्यार आपके साथ है
हमारी अनंत शुभकामनाएं आपके साथ हैं
दुआओं में उठे हैं हमारे हाथ
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं
सदैव आपका शुभाकांक्षी
सहारा इंडिया परिवार