एसडीएम के साथ पैदल मार्च कर पुलिस ने दिखाई सख्ती

गुन्नौर। संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने कस्बा बबराला में एसडीएम दीपेंद्र यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च कर सख्ती से लाकडाउन का पालन कराया। बबराला इंदिरा चौक से रेलवे रोड सहित गली मोहल्लों में जवानों ने भ्रमण किया। बंदी के दौरान शत-प्रतिशत दुकानों को बंद रखने की हिदायत देते हुए गाइड लाइन की अनदेखी कर दोबारा दुकान खोलने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। चेताया कि उल्लंघन करने वालों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगाकस्बा बबराला में एसडीएम दीपेंद्र यादव एवं सीओ केके सरोज के नेतृत्व में बबराला इंदिरा चौक से पुलिस टीम निकली। इस दौरान एसडीएम दीपेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सरोजइंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा, सीडीपीओ आशीष पटेल, बबराला चौकी इंचार्ज पवन कुमार, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम सचिन यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी रहे। गुन्नौर


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?