डा सुभाष चन्द्र गुरुदेव को उनकी लगातार प्रकाशित दूसरी पुस्तक आनुवांशिक उत्पात के लिए   इण्डिया-एशिया बुक आफ रिकार्ड तथा गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया


लखनऊ . राजधानी लखनऊ में बुंदेलखंड सांस्कृतिक  एवँ सामाजिक सहयोग परिषद संस्था  बीते 35 वषो से सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम एवँ बुंदेलखंड वासियो की सेवा कर रही है ।जनपद हमीरपुर के मूल निवासी तथा सहयोग के वरिष्ठ सदस्य डा सुभाष चन्द्र गुरुदेव को उनकी लगातार प्रकाशित दूसरी पुस्तक आनुवांशिक उत्पात के लिए   इण्डिया-एशिया बुक आफ रिकार्ड तथा गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। यह हम सब के लिए गौरव का अवसर है।  कुशल चिकित्सक के रूप में  विख्यात बुन्देलखण्ड गौरव आदरणीय गुरूदेव  दादा को बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद्, लखनऊ,की ओर से एम के तिवारी अध्यक्ष  इंजी. कैलाश जैन (महासचिव)  सुरेन्द्र अग्निहोत्री
उपाध्यक्ष प्रचार ने हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाईयां दी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?