बृहद वृक्षारोपण अभियान: पर्यावरण को सरंक्षण-संवर्धन प्रदान करने हेतु गांव-गांव में किया जा रहा है बृहद वृक्षारोपण
ग्राम बमोरीकलां में उपजिलाधिकारी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने किया वृक्षारोपण ललितपुर। पर्यावरण को सरंक्षण-संवर्धन प्रदान करने हेतु बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन बृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। ललितपुर जनपद के ब्लॉक मड़ावरा के गांव-गांव में प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सजाने सँवारने का संदेश दिया जा रहा है, विद्यालयों में जनप्रतिनिधियों के साथ विद्यालय परिवार ने वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश को हरा भरा बनाने हेतु एक जुलाई से वृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम के लक्ष्य के तहत लाखों की संख्या में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम का मकशद है कि उत्तर प्रदेश हरा भरा प्रदेश बने। बृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बमोरीकलां में श्रीश्री विद्याधाम परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। उपजिलाधिकारी के.के. सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बमोरीकलां पवन सिंह ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करते हुए उपजिलाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तर-प्रदेश को हरा भरा बनाये रखने के लिये सजग है करोड़ों की संख्या में बृक्षारोपण का कार्य शासन की मंशानुरूप प्रदेश में किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश हरा भरा सुंदर बन सके और लोगों को शुद्ध वातावरण व् हवा प्राप्त हो सके इन सभी पौधों की रखवाली करना हम सभी का कर्त्तव्य है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बमोरीकलां पवन सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु गांव के सभी लोग आगे आएं, सभी लोग मिलजुलकर वृक्षारोपण करें। पेड़ पौधे हमारे जीवन के मुख्य आधार हैं। हम सभी का दायित्व है कि इन्हें बचाएं इन्हें बढ़ाएं। इस दौरान उपजिलाधिकारी मड़ावरा के.के. सिंह, पवन सिह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बमोरीकलां, हरनाम सिह बीडीसी सदस्य, मकुन्द सिह रोजगार सेवक, प्रभान सिह, पप्पू साहू, भरत सिह, हरदास दाऊ, जगदीश सिह, गब्बर सिह ,दलीप सिह दाऊ आदि उपस्थित रहे।