उप्र सरकार के श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री ने पाइप लाइन पेयजल योजना का किया भूमि पूजन
ललितपुर।
जनपद की तहसील मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुर के जल संस्थान प्रांगण में पाइप लाइन पेयजल योजना का भूमि पूजन कर ललितपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल के संकट को झेल रहे ग्रामीण लोगो के संकट को दूर करने हेतु हर घर नल हर घर जल पहुचने हेतु किया गया। भूमि पूजन के बाद पाइप लाइन चालू होने पर क्षेत्र के लगभग पचास गांव में पानी पहुचाया जायगा।
ग्राम बहादुरपुर, बछरावनी, रखवारा, धवा, मड़ावरा, साढूमल, सतवासा, सैदपुर, नेनवारा, गडोली, कुम्हेडी जैसे लगभग पचास गांव में पाइप लाइन के द्वारा हर घर पानी पहुचाया जायगा। भूमि पूजन में कार्यक्रम में श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग आदि के साथ-साथ समीपबर्ती गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे व मड़ावरा मण्डल के भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी के साथ साथ सेकड़ो कार्य करता मौजूद रहे।