थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के कैंपेन मे शामिल हुए क्रिकेट जगत के प्रसिद्ध सुपरफैंस 

लिव विद होप कोरोना वारियर कैंपेन मे नज़र आएंगे कोहली, धोनी और सचिन के सुपरफैंस 




आज कोरोना काल मे जब हर किसी को सकारात्मकता की ज़रूरत है, थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन की मुहिम "लिव विद होप" कैंपेन लोगो को न केवल कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, साथ ही साथ इस बात को भी बताने की कोशिश कर रहा की आप इस महामारी से सिर्फ एकजुट हो कर ही लड़ सकते. इसी कड़ी मे भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व प्रसिद्ध सुपरफैंस ने भी अपनी भागीदारी दिखाते हुए इस कैंपेन मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.



थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की विराट कोहली के सुपरफैन पिंटू बेहेरा जिन्होंने कोहली के नाम के १६ टैटोस अपने शरीर पर गुदवा रखे, धोनी और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरफैन सर्वानन, टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सुपरफैन सुगुमार, सचिन तेंदुलकर के सुपरफैन नितिन सचिनिस्ट और विराट कोहली के हेअरकट सुपरफैन चिराग खिलारे ने "लिव विद होप" कैंपेन के माध्यम से लोगो मे जागरूकता फैलाना का निश्चय किया है.



प्रभु दामोदरन जो इन सुपरफैंस के सारे काम देखते है, ने अहम भूमिका अदा की, इन लोगो को इस कैंपेन से जोड़ने के लिए. यहाँ ये बताना ज़रूरी है की इन सुपरफैंस ने इस कैंपेन से जुड़ने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया है.



थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी को इस बात की बेहद ख़ुशी है की ये सुपरफैंस जिनको क्रिकेट जगत का हर इंसान जानता है, इनके जुड़ने से एसोसिएशन के कैंपेन को और बल मिलेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?