सेवानिवृत्त एच0जे0एस0, श्री दिनेश कुमार सिंह ने उप लोक आयुक्त पद की ली शपथ
लखनऊ: 06 जून, 2020 उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त तथा उप लोक आयुक्त अधिनियम, 1975 की धारा- 3(1) द्वारा निहित अधिकारों का प्रयोग करके माननीय श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा श्री दिनेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त एच0जे0एस0 को माननीय उप लोक आयुक्त के पद पर दिनांक 04 जून, 2020 को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नियुक्त किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में आज लोक आयुक्त प्रशासन, उ0प्र0 विभूति खण्ड, गोमती नगर के कार्यालय के सभागार में अपरान्ह 01:00 बजे श्री दिनेश कुमार सिंह ने उप लोक आयुक्त के पद की शपथ ली माननीय लोक आयुक्त, माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय मिश्रा जी द्वारा श्री दिनेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्त एच0जे0एस0 को माननीय उप लोक आयुक्त के पद पर विधि द्वारा यथास्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा, निष्ठा रखने तथा सम्यक् प्रकार से और श्रद्धा-पूर्वक तथा अपनी पूरी योग्यता, ज्ञान एवं विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय तथा पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना पालन करने की शपथ दिलायी गयीउक्त शपथ ग्रहण का संचालन सचिव, श्री पंकज कुमार उपाध्याय, एच0जे0एस0 द्वारा कुशलतापूर्वक किया गयागणमान्य अतिथियों में माननीय उप लोक आयुक्त श्री शम्भू सिंह यादव जी, श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह, श्रीमती प्रेम कला सिंह, पूर्व चेयरमैन कामर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ, श्री प्रदीप दूबे, प्रमुख सचिव, विधान सभा, श्री डॉ राजेश सिंह, प्रमुख सचिव, विधान परिषद, श्री जे0पी0 सिंह, प्रमुख सचिव, न्याय एवं न्याय विभाग के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारीगण तथा लोक आयुक्त प्रशासन के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा सतर्कता व अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित हुए___ कोराना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सुरक्षात्मक उपायों को शपथ ग्रहण में अपनाया गयाशपथ ग्रहण का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।