संत कबीर नगर में पिता ने तीन बेटियों को घाघरा नदी में फेंक दिया

संत कबीर नगर । संत कबीर नगर के धनघटा क्षेत्र में वहशी पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को जिंदा नदी में फेंक दिया। अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि धनघटा क्षेत्र के दीपपुर डिहवा गांव निवासी एक युवक सरफराज ने रविवार की रात एक दोस्त के साथ मिलकर तीन बेटियों को घाघरा नदी में फेंक दिया। उसके बाद अपने कपड़े फाड़ कर ब्लेड से शरीर पर चोट के निशान बनाकर बेटियों के अपहरण की सूचना फैला दी। उन्होंने बताया कि दीपपुर डिहवा निवासी सरफराज 20 दिन पहले मुंबई से लौटा थारविवार की रात अपने एक दोस्त बैडारी गांव निवासी नीरज के साथ अपनी 7 साल, 5 साल और ढाई साल की तीनों मासूम बेटियों को मोटरसाइकिल से दवा कराने के बहाने लेकर घाघरा नदी घाघरा नदी में फेंक दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?