संभल में 7 और कोरोना संक्रमित मिले
संभल जनपद में कोरोना वायरस (कोविड-19) की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में शुक्रवार आई कोरोना जांच रिपोर्ट में सात और सक्रामत मिल ह। जिस प्रशासन आर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच है। अब जिले में कोरोना वायरस की संख्या बढ़कर 130 हो गई हैजनपद में अब तक 58 कोरोना कमित इलाज के दौरान परी तरह ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केसों की संख्या 75 पहुंच गई हैशुक्रवार को मिले कोरोना संक्रमित ये सभी प्रवासी मजदूर है। अलग-अलग जगह के रहने वाले हैकुछ दिन पहले दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटे थे। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन कर नमूने लेकर जांच को भेजे थे। जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार पॉजिटिव आई है। संभल कोतवाली क्षेत्र मौहल्ला ठेर में 1, चन्दौसी के शक्ति नगर में एक, गुन्नौर विकास खण्ड के गांव सेमला में दो, जुनावई ब्लाक के पास के गांव में एकबनियाखेड़ा बनियाखेड़ा के मौहम्मद नगर कस्बा और रसूलपुर कैली एक-एक संक्रमित मिले है। जनपद प्रवासी मजदूरों की संख्या में निरन्तर इजाफा हो रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ऐसे प्रवासी मजदूरों पर निगरानी बनाए हुए है।