साहिबाबाद में एटलस साइकिल कारखाना बन्द होने से हजारों मजदूर हुए बेरोजगार

 सपाइयों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा

* समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सपा आंदोलन को होगी बाध्य


 

ललितपुर।

उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में एटलस साइकिल का कारखाना बन्द होने से हजारों की संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार सरोज को सौंपते हुए उल्लेख किया है कि देश की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता एटलस कंपनी का कारखाना सरकार की गलत नीतियों के कारण बन्द हो गया है। इस कारखाने में लगभग 1 हजार मजदूर कार्य करते थे। कम्पनी द्वारा प्रति वर्ष लगभग 40 लाख साइकिलों का किया जाता था। 

किन्तु अचानक किसी पूर्व सूचना के सभी मजदूरों को कम्पनी द्वारा ले ऑफ पर भेज दिया गया है तथा मजदूरों का वेतन रोक दिया गया है जिसके कारण मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया  हैं। 

समाजवादी वादी पार्टी ने महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा है कि बेरोजगार हुए सभी मजदूरों को निवास व रोजगार देने की अविलंब व्यवस्था की जाये अन्यथा की स्थिति में समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिये बाध्य होगी। 

 

इस दौरान शेर सिंह तोमर, शीलचंद अहिरवार अधिवक्ता, गोलू यादव, रामकृपाल, राजकुमार, मुन्नापाल, शीतल यादव,  राजेश यादव, प्रकाश नारायण पाल, वाहिद खान, रामपाल सिंह, इमरान खान, प्रकाश राय, सरफराज खान, अमर सिंह आदि सपा पदाधिकारी/कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?