पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगों के काटे चालान,जुर्माना भी वसूल
माधौगढ़-कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है। ऐसे लापरवाह लोगों के लिए पुलिस रोज चेकिंग अभियान चलाती है। रामपुरा बस स्टैंड पर हुई चेकिंग में उपनिरीक्षक फ़ुल्लन सिंह ने बिना मास्क लगाए 22 लोगों का चालान किया,तो 6 लोगों को तीन सवार बाइक पर होने से चालान काटे। इन सभी से 4000 का जुर्माना वसूल किया गया।