प्रवासी मजदूरों को है अधिक से अधिक कार्यों की आवश्यकता
डलमऊ, रायबरेली विकास खंड डलमऊ में जनपद के समस्त ब्लाक प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों को अधिक से अधिक कार्यों की आवश्यकता है और हम सब की यह जिम्मेदारी है कि अपने ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य की योजना बनाकर उनको कार्य दिया जाए। जिससे उन का भरण पोषण चलता रहे। इसी क्रम में प्रमुख संघ के प्रदेश पदाधिकारी डॉ अनुराग पांडे ने कहा कि प्रवासी मजदूरों व ग्रामीणों को अधिक से अधिक कार्य प्रदान किया जाए जिसमें वह अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सके, बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने इसमें अपनी सहमति जताई जिसमें सत्येंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख महाराजगंज, हरचंद सिंह ब्लाक प्रमुख जगतपुर, कमलेश सिंह ब्लाक प्रमुख ऊंचाहार, सजीवन यादव ब्लाक प्रमुख सलोन, उमाशंकर ब्लाक प्रमुख खीरो आदि शामिल रहे।