प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिहाई की मांग को लेकर आज उ0प्र0 युवा कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय उपवास


लखनऊ 04 जून।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई की मांग एवं मजूदरों के खिलाफ बढ़ते अन्याय को लेकर आज उ0प्र0 युवा कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस कार्यालय पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मौजूद युवा कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री वन्दना सिंह, प्रदेश महासचिव श्री शिवम त्रिपाठी, श्री ज्ञानेश शुक्ला एवं सुश्री आस्था तिवारी, जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया समन्वयक श्रीमती दीपिका अरोड़ा, मो0 तारिक, श्री अभिनव तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसजनों ने उपवास रखकर मजदूरों के खिलाफ बढ़ रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठायी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी केा अलोकतांत्रिक तरीके से जेल में बन्द किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की गयी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?