पिरौना मे युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को मारी गोली

(पिरौना) एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना मे एक युवक ने अभी अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली से उडाया अभी मौत के कारणो का सही पता नहीं चल सका जांच के उपरांत ही सही रिपोर्ट आएगी।आज सुबह करीब सात बजे की घटना है।पिरौना ग्राम के चन्द्रभूषण उर्फ (बन्टू) कुशवाहा पुत्र शिव दयाल उम्र लगभग 50 बर्ष ने आज सुबह लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली अभी सही पता नहीं चल सका कि किसी और ने गोली मारी यह जाँच उपरांत पता चलेगा गांव का एक सम्पन्न परिवार के चलते इस तरह के कयास लगाए जा रहे है।करीब दो सप्ताह पहले मृतक के पिता शिवदयाल की भी मृत्यु हो चुकी है।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।जिसमें कोंच सीओ राजीव प्रताप सिंह एवं एट सीओ विनोद पाण्डेय के साथ पिरौना चौकी इंचार्ज शीलवंत सिंह मौके पर पहुंच गए मामले को देखते हुए मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएंगी।।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?