नियमों शर्तों का पालन कराने को पुलिस ने दिखाई सख्ती
मौदहा।हमीरपुर।
आज से नियम शर्तों के साथ लागू हुए लाक डाउन 5 का पालन कराने के लिए मौदहा कोतवाली पुलिस ने कमर कस ली है।लोगों को बाहर आने जाने की छूट मिलने से कस्बे में भीड़ दिखाई देने लगी है तो वहीं पुलिस ने भी जगह जगह चेकिंग लगाकर बिना मास्क लगाए व मोटरसाईकल में सवार तीन लोगों को रोककर चालान काट चेतवानी के साथ छोड़ा जा रहा है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए देश 25 मार्च से लॉक डाउन से जूझ रहा है जिसकी अवधि 31 मई को समाप्त हो गई और लाक डाउन 5 को 1 जून से 30 जून तक नियम शर्तों के साथ अनलॉक कर दिया गया है जिससे लोग नियम कानून को ताक में रख कर सड़कों पर घूम रहे है। मौदहा पुलिस ने लाक डाउन 5 का पालन कराने के लिए सख्ती के साथ कार्यवाही शुरू कर दी है।जिसके चलते कस्बे के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान के तहत सामाजिक दूरी व बिना मास्क लगाए बाइक में बैठे तीन लोगो को रोककर चालान काटने का काम शुरू कर दिया है। आज स्टेट बैंक के सामने दरोगा महेंद्र सिंह के साथ महिला दरोगा कल्पना सिंह ने एक दर्जन लोगों के चालान काट कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया, इस चेकिंग अभियान से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।