नगर पालिका परिषद में नामित सभासदों ने ली शपथ
स्वार नगर पालिका परिषद में शनिवार को शासन द्वारा नामित चार सभासदों को पालिका अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। अध्यक्ष रेशमा परवीन अंसारी ने कहा कि नगर के विकास के लिए वह निर्वाचित सभासदों से तालमेल बनाते हुए विकास कार्यों की रणनीति तैयार की जाएगीशनिवार को पालिका परिषद के सभागार में समारोह का आयोजित हुआकार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष रेशमा परवीन अंसारी और कार्यवाहक ईओ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार समारोह में पहुंचे। इसके बाद नामित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण करने वालों में जगदीश सरन गुप्ता, लक्ष्मीकांत सैनी, डा. कृष्ण लाल चंद्रा और प्रेम शंकर सागर शामिल हैं। इस बीच नामित सभासद वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप आरोरा को भी शपथ ग्रहण करना थी लेकिन वह शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद नही थे।