ना दिन-ना रात-ना मौसम देखा करते हैं, हम रक्तदानी हैं बस हालात देखा करते हैं!

लायंस क्लब "ओढ" द्वारा "विश्व रक्तदाता दिवस" के अवसर "स्वैच्छिक रक्तदान" शिविर का आयोजन लन्हा ब्लड बैंक ,निराला नगर में किया गया। उक्त ब्लड डोनेशन कैम्प में "यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया",शान-ए-अवध इकाई की ओर से शशांक श्रीवास्तव,ट्रैकर एवं माउटेनियर प्रतिनिधित्व ने किया। जो राष्ट्रीय स्तर के माउटेनियर भी है। समय-समय पर रक्त दान और अन्य सोशल वर्क में हमेशा आगे रहते है। शशांक ने अब जरूरत पडने पर 15-16 बार रक्त दान किया है और दुसरो को प्रोत्साहित करते रहते हैं। कोरोना की इस महामारी के दौरान सभी प्रदेशों के रक्तकोषों में रक्त की कमी को देखते हुए  लायंस क्लब द्वारा अपने अथक प्रयासों से शिविर का आयोजन लगातार प्रयास किया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?