महावीरपुरा योगभवन मे डा किलेदार के नेतृत्व मे योग दिवस पर सपन्न हुये विभिन्न आयोजन

ललितपुर-अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योगदा सतसंग समिति द्रारा योगभवन महावीरपुरा मे प्रातःकाल 5-30 से योगविद् डाक्टर रमेश किलेदार के निर्देशन में योगाभ्यास के क्रम मे दैनिक आरती करते हुए सभी उपस्थित योगसाधकों ने योगभवन मे विभिन्न आसनों का क्रमानुसार े योगाभ्यास किया तथा इस योगभ्यास मे कर्मयोग का समावेश रहा।
सभी साधकों ने योगभवन मे औषधि का पौधरोपण किया इसके उपरांत सभी को समिति ने महाप्रसाद वितरण किया।
 इस योगभवन मे सूर्य ग्रहण के दौरान विश्व शांति की कामना करते हुए डाक्टर रमेश किलेदार के द्रारा महायोग साधना के तहत सभी योगसाधकों ने योगभवन मे प्रातःकाल-10 बजे से दोपहर 3 बजे तक योगध्यान किया तथा रात्रि-7 से 8 बजे तक भी योगध्यान हुआ।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर बुवि.सेना के हरीश कपूर टीटू, पत्रकार रविचुनगी, रामविलास तिवारी, राजेंद्र गुप्ता ,सी एल गुप्ता, संजय मोदी बब्लू,प्रकाश डयाोरिया,रवि पाठक, अमरकांत गौर ,कौशल किशोर गोस्वामी,नवल किशोर सोनी,कमल रिछारिया,शशि वाला,दीप्ति,सीता आदि ने भाग लिया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?