कोरोना संक्रमित मिलने से मौदहा का तकिया मोहल्ला कंटेन्मेंट घोषित

मौदहा।हमीरपुर।

कस्बे के तकिया मोहल्ले में बीती रात कोरोना पोसिटिव मिलने के बाद कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है तो प्रसाशन ने मोहल्ले को सील कर कंटेन्मेंट घोषित कर दिया है।पॉजिटिव होने की सूचना पर आज जिले के मुखिया जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि कस्बा निवासी सैफुद्दीन उर्फ बच्चू जो की लखनऊ में तैनात था जिसका कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया था मगर रिपोर्ट आने से पहले ही वह शनिवार को अपने घर मौदहा आ गया था लेकिन जब सोमवार की शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर मौदहा पहुंची तो पूरा प्रसाशन उसके घर पहुंच गया और उसके घर सहित आसपास का इलाका सेनेटाइज किया गया तो वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सिपाही को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।जिसकी खबर आग की तरह कस्बा में फैल गई और लो दहसत में आ गए।और देखते ही देखते पूरा मोहल्ला सील कर कंटेटमेंट और आस पास के मुहल्ले को बैरिकेडिंग लगाकर बफर जोन घोषित कर दिया गया।पॉजिटिव की खबर पर आज जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने बताया कि घर के आसपास 250 मीटर को कंटेटमेंट व उसके बाहर बफर जोन घोषित किया गया है और साथ ही उसके सहित परिवार के 5 लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए है साथ हो 80 लोगों के सैम्पल अभी भेजने बांकी है जो लोग उसके संपर्क में आये हैं।फिलहाल पॉजीटिव की खबर से आज कस्बे के पूरा बाजार बंद रहा और लोगों में खासी दहसत दिखाई दी।जबकि एसडीएम ने कहा की कंटेटमेंट के बाहर सभी दुकाने खोली जाएंगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?