कांगे्रस पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल नेता, विधान मण्डल दल नेतृृत्व में राज्यपाल मिला
लखनऊ, कांगे्रस पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल श्रीमती आराधना मिश्रा, मोना, नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेष के नेतृृत्व में श्री अजय कुमार लल्लू जी, विधायक, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेष कांगे्रस कमेटी को व्यक्तिगत एवं राजनैतिक द्वैष के कारण उन पर बेबुनियाद और पूरी तरह से तथ्यहीन मुकदमा थाना कोतवाली हजरतगंज जनपद लखनऊ में दर्ज कराकर उन्हें अमानवीय एवं असम्मानित ढंग से गिरफ्तार कराकर जिला कारागार लखनऊ में निरुद्ध करने के सम्बन्ध में महामहिम श्रीराज्यपाल, उत्तर प्रदेष से मिला ।
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल के साथ महामहिम श्रीराज्यपाल जी से मिलने वालों में कांगे्रस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी, श्री नसीमुद््दीन सिद््दीकी, सदस्य, विधान परिषद एवं पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेष, श्री दीपक सिंह, नेता, कांग्रेस विधान परिषद दल, श्री सोहिल अंसारी, सदस्य, विधान सभा, श्री आर. के. चैधरी, पूर्व मन्त्री, उत्तर प्रदेष, श्री वीरेन्द्र चैधरी, उपाध्यक्ष, उ. प्र. कांगे्रस कमेटी तथा श्री अनूप गुप्ता, प्रभारी प्रषासन, उत्तर प्रदेष कांगे्रस कमेटी आदि शामिल थे ।
कांगे्रस के प्रतिनिधि मण्डल ने महामहिम श्रीराज्यपाल जी को श्री अजय कुमार लल्लू जी, विधायक, अध्यक्ष उत्तर प्रदेष कांगे्रस कमेटी की अमानवीय एवं असम्मानित ढंग से की गयी गिरफ्तारी एवं उनको पहले आगरा में और फिर बाद में लखनऊ में अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने एवं जिला कारागार लखनऊ मे निरुद्ध करने की स्थिति से अवगत कराया।
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल के नेतृृत्व में गये कांगे्रस प्रतिनिधि मण्डल के अनुरोध को स्वीकार करते हुये महामहिम श्रीराज्यपाल जी ने कांगे्रस के प्रतिनिधि मण्डल को इस प्रकरण में गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आष्वासन दिया है ।