जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कंपाउंड में कोविड-19 हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया
हमीरपुर।
कोविड-19 / कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट कंपाउंड में कोविड-19 हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया।
हेल्प डेस्क शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारी के द्वारा कलेक्ट्रेट आने सभी कर्मचारियों /आगंतुकों / फरियादियों को आरोग्य सेतु एप व आयुष कवच एप डाउनलोड करने एवं इसका सक्रिय उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। हेल्प डेस्क द्वारा परिसर में आने वाले सभी कर्मचारियों व फरियादियों के शरीर के तापमान जांच आदि की जाएगी तथा उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 हेल्प डेस्क में तैनात कर्मचारी सदैव मास्क लगाए रहेंगे तथा आने वाले अन्य व्यक्तियों से 02 गज की दूरी बनाए रखेंगे। खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश आदि से पीड़ित व्यक्ति कोविड/ कोरोना के संदिग्ध रोगी हो सकते हैं, इसके अलावा उच्च कोविड-19 संक्रमित राज्यों से आए व्यक्ति भी संदिग्ध रोगी हो सकते हैं। अतः ऐसे व्यक्तियों की सूचना हेल्प डेस्क द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805145 पर दी जाएगी। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने अथवा संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक संपर्क, संक्रमित वस्तुओं को छूने या भीड़ में रहने से कोरोना का संक्रमण प्रसारित हो सकता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनने, अन्य व्यक्तियों से 02 गज की दूरी बनाए रखने, हाथों को बार-बार साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक धोने, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। हेल्पडेस्क में तैनात कर्मचारी के द्वारा सभी कर्मचारियों व आगंतुकों को कार्यालय परिक्षेत्र में तंबाकू उत्पादों के प्रयोग को रोकने हेतु सार्थक प्रयास किया जाए। इन सावधानियों को अपनाते हुए कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।