होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संभल।हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव आढौल निवासी नरेशपाल सिंह पुत्र खुशीराम होमगार्ड एडीएम कार्यालय में ड्यूटी करता है। बुधवार को होमगार्ड सभल के एडीएम कार्यालय में ड्यूटी करते वक्त अचानक होमगार्ड की तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर होमगर्ड अपने घर लौट आया। होमगार्ड अचानक घर के आंगन में जमीन पर गिर गया और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने होमगार्ड को जमीन से उठाकर गांव के ही निजी डाक्टर को दिखाया।जबकि डाक्टर ने होमगार्ड को देखकर मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की मौत से परिजनों में कोहोराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?