एटीएम काटकर संभल में 10.50 लाख की चोरी


संभल - नखासा थाना क्षेत्र में चोरों ने बैंक आफ इंडिया के एटीएम को निशाना बना लिया। एटीएम को काटकर चोर करीब 10.50 लाख रुपये समेटकर फरार हो गए। चोरी की जानकारी शनिवार को उस वक्त हुई जब बैंक की टीम कैश डालने के लिए एटीएम पहुंची। चोरी की जानकारी होने पर बैंक अफसरों के होश फाख्ता हो गए। सूचना पर एसपी फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और एटीएम में लगे सीसीटीवी को खंगाला। वहीं खुलासे के लिए एसपी ने क्राइम ब्रांच समेत चार टीमों को लगाया हैएटीएम में चोरी की यह वारदात नखासा थाना क्षेत्र के आर्य समाज मार्ग पर हुई। यहां बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है16 जून को एजेंसी ने करीब पंद्रह लाख रुपये डाले गए थे। उसी रात करीब दस बजे एटीएम से आखिरी ट्रांजेक्शन हुआ। इसके बाद एटीएम ने काम करना बंद कर दिया। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे फिर एजेंसी कर्मी एटीएम में रुपये डालने पहुंचे। टीम ने एटीएम को साइड से देखा कुछ हिस्सा कटा हुआ था। अंदर रखा पूरा कैश गायब था। यह देखकर एजेंसी वालों ने इसकी सूचना बैंक अफसरों को दीसूचना पर बैंक अफसर भी मौके पर आ गए। वहीं एटीएम में चोरी की सूचना पर पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। एसपी यमुना प्रसाद फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गएएसपी ने बताया कि बैंक कर्मियों अनुसार एटीएम से करीब दस लाख चालीस हजार रुपए चोरी हुए । क्लू के लिए एटीएम के अलावा आसपास लगे लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। क्राइम ब्रांच समेत चार टीमों को खुलासे लगाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?