एसपी ने लोगों की सुनी समस्याएं
बहजोई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहजोई पर सोशल डिस्टेंसेसन का पालन कराते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने मंगलवार को लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों की समस्या संबंधित थानों के लिए प्रार्थना पत्र भेजकर शीध्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। कोरोना से बचाव को लाकडाउन में सभी सरकारी कार्यालय बंद थे। लेकिन सरकारी की गाइडलाइन जारी होने के बाद सभी सरकारी कार्यालय खोले गए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने अपने कार्यालय में बैठकर कर परेशान लोगों की समस्याओं को सुना। कोरोना के कहर को देखते हए सोशल डिस्टेंसका भी पालन कराया। वहीं कार्यालय पर आ रहे सभी लोगों को हाथों पर सेनेटाइजर लगाकर ही अंदर प्रवेश कराया जा रहा है। जिससे कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके