दुकाने नियम के अनुसार खोले और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखे-दीपेंद्र यादव
गुन्नौर, गुन्नौर तहसील सभागार में एसडीएमतहसीलदार और बबराला ईओ की साथ व्यापारियों के साथ बैठक हुई जिसमें क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर बबराला बाजार को खोलने की अनुमति दी। एसडीएम दीपेंद्र यादव ने व्यापारियों को दुकाने नियम के अनुसार खोलने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के निर्देश दिएकहा कि अगर दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीशनिवार को हुई बैठक में बबराला हॉटस्पॉट होने की वजह से एसडीएम ने पूरे बबराला को बंद कराने के लिए व्यापारियों के सामने प्रस्ताव रखाव्यापारियों ने एसडीएम से दुकाने खोलने की गुहार लगाई उसके बाद व्यापारियों को एसडीएम नियम अनुसार दुकानें खोलने की अनुमति दी। कहा कि अगर किसी भी तरह की लापरवाही की गई तो व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि दुकानें पूर्व की गाइडलाइन अनुसार सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही खुलेंगी। इस दौरान दुकानदारों को दुकान पर सेनेटाइजर के साथ ही साबुन , पानी रखना अनिवार्य होगा। दुकान के अन्दर मात्र दो ही ग्राहक एक साथ खरीदारी करेंगे। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जो भी निर्देश दिये गये हैं। उसका सभी पालन करें। इस मौके पर एसडीएम दीपेंद्र यादव, नायब तहसीलदार संजीव कुमार,तहसीलदार सुधीर कुमार बबराला ईओ शिवलाल राम,विनय कुमार वार्ष्णेय, मणिकांत वार्ष्णेय आदि व्यापारी मौजूद रहे।