डीएम ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण वृद्धाश्रम के सभी लोगों की करायी सैंपलिंग ओवरलोड ट्रक का कराया चालान

हमीरपुर 19 जून 2020
वृद्धाश्रम जाते समय रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास एक  ओवरलोड ट्रक दिखाई  देने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ट्रक रुकवाकर तत्काल पुलिस, खनिज व अन्य संबंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 
तत्पश्चात वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी के कोरोनावायरस/कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान  वृद्धा आश्रम के सभी लोगों की मौके पर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग किया जाना पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक सभी के सैंपल रिपोर्ट ना आ जाए, किसी के भी आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। कहा कि  वृद्धाआश्रम को सैनिटाइज कराया गया। सफाई व्यवस्था दुरुस्त की  जाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सचान, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?