दढ़ियाल नगर पंचायत के ईओ ने लिया जायजा
दढ़ियाल दढ़ियाल नगर पंचायत के लिए ज्वाइंट मजिस्टेट उपजिलाधिकारी गौरव कुमार को प्रशासक और मिलक के अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह को कार्यवाहक अधिषासी अधिकारी बनाया गया हैंप्रशासक और अधिशासी अधिकारी ने दढ़ियाल पहुंचकर पंचायत भवन को अस्थाई कार्यालय चिन्हित किया है। _ कई साल से दढ़ियाल मुस्तहकम व दढ़ियाल ऐहतमाली पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत बनाने की मांग की जा रही थी। पिछली समाजवादी सरकार में नगर विकास मंत्री मौहम्मद आजम खां ने नगर पंचायत के गठन की औपचारिकताएं पूरी कराई थीलेकिन समाजवादी सरकार आने के कारण नगर पंचायत का काम अधर में लटक गया थाभाजपा सरकार आने के बाद कुछ कानूनी रूकावटें आई जिन्हें करने के बाद नगर पंचायत गठन कर दिया गया। ज्वाइंट मजिस्टेट,उपजिलाधिकारी टांडा गौरव कुमार को दढ़ियाल नगर पंचायत का प्रषासक व मिलक अधिषासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह को कार्यवाहक अधिषासी अधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को प्रशासक अधिशासी अधिकारी ने दढ़ियाल पहुंचकर पंचायत भवन की बिल्डिंग को देखा। पंचायत भवन में प्रषासक भवन बनेगा। इसके अलावा दढ़ियाल मुस्तहकम पंचायत बनी पानी की टंकी का निरिक्षण किया। अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में कुछ लोगों से भी मिलेजिन्होंने ने बताया कि यहां पानी निकासी की समस्या हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीणों के घरों में पानी घूस जाता हैं । अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पानी की निकासी की जल्द ही समस्या दूर कर जाएगी। नगर पंचायत बनने के बाद राजनितिक लोगों ने गुणा भाग करने शुरू कर दिए है।