बेबजह परेशान कर रहे कुछ लोग किसान जवाहर सिंह को
कुशीनगर। ग्राम शेषपुरवा तहसील कप्तानगंज निवासी किसान जवाहर सिंह पुत्र स्वर्गीय संत सिंह ने उपजिलाधिकारी,कप्तानगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर। मांग की है उनका एक मुकदमा जवाहर बनाम गांव सभा चल रहा है जिसमें न्यायालय द्वाराविधि विरुद्ध आदेश पारित किया गया है। आदेश के खिलाफ अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल न्यायालय में अपील दाखिल किए जो विचाराधीन है। दीवानी न्यायालय में गांव सभा बनाम जवाहर सिंह मुकदमा विचाराधीन है।कोविड के कारण न्यायालय में वाद पर विचार नहीं हो पा रहे है। किसान जवाहर सिंह अपनी खेती की जमीन पर वर्षो से खेती वारी कर रहे हैं तथा धान के बीज गिराए है जिसकी रुपााई कर रहे थे। गांव के सोई प्रसाद, शिवकुमार चैबे, बृजेंद्र नाथ चैबे, कृष्ण कुमार चैबे एवं,गंगा सागर आदि लोग मिलकर धान की रोपाई करने में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। उप जिलाधिकार से मांग की है जब तक मुकदमा विचाराधीन है तब तक हमारे कब्जे में हमारी कृषि भूमि है उस पर किसी अन्य व्यक्तियों द्वारा हस्तक्षेप करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। हमारे परिवार को बेबजह परेशान करने के लिए षंडयत्र के तहत एक राय होकर यह लोग परेशान कर रहे है। हस्तक्षेप रोकने की मांग की गई है।