अखिल भारतीय साहित्य परिषद् उप्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ( वेबिनार )का आयोजन

लखनऊ. 21 जून l अखिल भारतीय साहित्य परिषद् उप्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ( वेबिनार )का आयोजन  ! विषय था 'अपनी वोली - अपना गाँव ' ! इस महत्वपूर्ण विषय पर आदरणीय श्रीधर पराड़कर जी राष्ट्रीय संघठन मंत्री , श्री ऋषि कुमार मिश्र महामंत्री , , आचार्य योगेश दुबे जी माननीय कुलपति , आदरणीय डॉ सुशील जी मधुपेश , प्रोफ़ेसर सत्येंद्र मिश्र जी , प्रोफ़ेसर ओमपाल सिंह जी डॉ साधना जी , डॉ महेश पाण्डे जी , श्री प्रह्लाद वाजपेई जी डॉ दिनेश प्रताप जी , श्री विजय जी , डॉ दिवाकर बिक्रम , डॉ प्रणव शास्त्री जी , श्री रणविजय जी , प्रोफ़ेसर प्रत्यूष दुबे जी , डॉ रामसनेहीलाल यायावर , देवेंद्र देव जी का सारगर्भित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ! सभी विद्वत जनो का आभार ! उप्र साहित्य परिषद् के सभी सहयोगियों व कार्यकर्त्ताओ को धन्यवाद


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?