अबैध खनन के कारण सरकार की धूमिल होती छबि से व्याकुल होकर जिलाअध्यक्ष ने प्रशासन को बुलाकर ओवरलोड ट्रकों को सीज कराया
जालौन। *मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जनपद जालौन में हो रहे अबैध खनन के कारण सरकार की धूमिल होती छबि से व्याकुल होकर जिलाअध्यक्ष ने प्रशासन को बुलाकर ओवरलोड ट्रकों को सीज कराया । लेकिन माफियो पुलिस की मिलीभगत कार्यवाही से घोर नाराजगी दिखी भाजपा में जनपद जालौन अबैध खनन एवं ओवरलोडिंग को लेकर मचा कोहराम तथा मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कार्यवाही अमल में ना लाने से जनपद में उरई से लेकर कालपी तक और जालौन से लेकर औरैया सीमा जिस प्रकार से सपा टाइगरों के अबैध खनन करके जा रहे प्रतिदिन हजारों ट्रकों के कारण जनमानस में सरकार की हो रही धूमिल छबि के कारण पार्टी के लिये बलिदान का साहस रखने बाले प्रदेश के ईमानदार जिलाध्यक्ष में गिने जाने बाले रामेन्द्र सिंह सेंगर बना जी ने आज करीब रात्रि दस बजे कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा , चौकी प्रभारी संजीव कुमार आदि पुलिस के साथ खनन अधिकारी फूल सिंह कुशवाह को बुलाकर अबैध खनन के साथ ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर कार्यवाही घण्टो कराई लेकिन इसी दौरान जिस प्रकार से पुलिस सीतेश यादव पुलिस आदि ने जिस प्रकार से अबैध खनन से भरे ओवरलोड ट्रकों को भगाया गया उसने प्रशासन और माफिया गठबंधन को भाजपा के सामने उजागर कर दिया है । जिलाध्यक्ष के जाने के बाद देर रात तक चली छापेमारी में मात्र आधा दर्जन ट्रकों आदि पर ही कार्यवाही होने से भाजपा में तीखा रोष देखा जा रहा है ।
जालौन । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर बनाजी ने अधिकारियों को सख्त शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी अबैधनिक कार्यो में लिप्त रहेकर जन विरोधी कार्य करके देश एवं प्रदेश की सरकारों की छबि खराब करने की कोशिश करेगा उसको अब उसके पद रहने नहीं दिया जाएगा ।*