स्वयं सहायता समूहो को ऋण वितरण शिविरकी खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में हुई बैठक
माधौगढ रामपुरा: विकासखंड रामपुरा में विकास खंड अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक की गई जिसमें समूह चलाने संबंधी जानकारी दी गई साथ ही समूह के नाम पर खुले बैंक खातों के बारे में जानकारी दी गई रामपुरा ब्लाक के अंतर्गत सभी बैंक के मैनेजरो को बुलाकर समूहों की सीसीएल ग्रेडिंग की गई जिसमें 33 समूहों की सीसीएल ग्रेडिंग की गई 11 समूहों को पासबुक वितरण की गई आज की इस बैठक में 60के लगभग समूह की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एनआरएलएम अधिकारी पुष्पेंद्र यादव ने समूह को महिलाओं को समूह के नाम पर खुले खातों की चलाने संबंधी जानकारी दी
आज की इस बैठक में विकास खंड अधिकारी संदीप कुमार ,जगदंबा प्रसाद,ग्राम बिकासाधिकरी बैंक मैनेजर रामपुरा रामप्रवेश कुमार आर्यावर्त बैंक मैनेजर रामपुरा कर्मवीर सिंह इंडियन बैंक मैनेजर उमरी अक्षत जिंदल आदि सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रही।