विश्व कल्याण हेतु वैश्विक अखण्ड रामायण पाठ


आज समस्त मानव समाज कोरोना वायरस से एक भयंकर वैश्विक संकट से जूझ रहा है, सर्वत्र त्राहि त्राहि हो रही है. इस घोर कष्ट से मुक्ति हेतु श्री राम चरित भवन एक वैश्विक अखण्ड रामायण पाठ के माध्यम से प्रभु-प्रार्थना का एक  आयोजन कर रहा है. विश्व से समस्त रामायण प्रेमी इस पाठ में आमंत्रित हैं. यह पाठ ज़ूम पर ऑनलाइन होगा. यदि आप भी zoom पर पाठ पढ़ना चाहें तो अपना नाम, फ़ोन नंबर (WhatsApp), व ईमेल ID भेजें. इस आयोजन के विषय की जानकारी नीचे है.


 


दिन: 30 मई 9 बजे रात्रि से 31 मई 9 बजे रात्रि  (भारतीय समय)


पाठन का समय:  करीब 40 मिनट (प्रति व्यक्ति)


कुल पाठक : करीब 30


मेरा संपर्क: ओम गुप्ता +17134717822, manthan@ramacharit.org


राम राम.


(यदि 30 से ज्यादा लोग हमें संपर्क करते हैं तो इसी प्रकार का आयोजन दुबारा किया जायेगा)


IF YOU WANT TO REMOVED FROM OUR MAILING LIST, PLESE REPLY WITH “REMOVE” in Subject Area.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?