विहिप कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की जयंती मनाई
चन्दौसी विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखंड भारत के पक्षकार महान स्वतंत्रता सेनानी विनय दामोदर सावरकर की जयंती को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। इस पर्व को नगर क्षेत्र की सीता रोड स्थित छोटेलाल कॉलोनी में अश्वनी शर्मा के निवास पर मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वीर सावरकर के चित्र के पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर सावरकर को महान पुरुष बताया और कहा कि इन्होंने देश आजादी के लिए बलिदान किया है। अश्वनी शर्मा ने बताया जब देश की आजादी के समय उन्होंने अंग्रेजों का विरोध किया अंग्रेजों ने उन्हें काले पानी की सजा दी। जिला संयोजक हरद्वारी लाल मिश्रा ने कहा कि वीर सावरकर देश की राजनीति से अछते नहीं एक तरफ भाजपा पार्टी उन्हें एक अहम स्वतंत्रता सेनानी मानती तो दूसरी ओर कांग्रेश की ओर हमेशा आरोप लगाया जाता है। सावरकर ने अंग्रेजों से अपनी सजा कम कराने के लिए माफी मांगी लेकिन कांग्रेश द्वारा लगाए आरोप गलत हैं। इस दौरान अश्वनी शर्मा हरद्वारी लाल मिश्रा अरुण कुमार विपिन कुमार संजय गुप्ता संजीव कठेरिया कमलेश शर्मा अमित गुप्ता बृज गोपाल गुप्ता कृष्ण गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।