उ0प्र0 खादी माटीकला बोर्ड की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना हेतु इच्छुक व्यक्ति 30 मई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं आवेदन
ललितपुर।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, ललितपुर द्वारिका प्रसाद ने बताया कि उ0प्र0 खादी माटीकला बोर्ड की मुख्यमत्रंी माटीकला रोजगार योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु शासन द्वारा जनपद ललितपुर में 25.00 लाख पूंजी निवेश कराते हुये 03 इकाईयाॅ स्थापित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योजनान्तर्गत माटीकला विद्या से जुडे षिल्पकार/कारीगरो से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार स्थापित कराने हेतु राष्ट्रीयकृत /ग्रामीण बैको के माध्यम से 10.00लाख तक परियोजना लागत के उद्योगों की स्थापना हेतु आरक्षित वर्ग (अनु0जाति, अनु0जन0जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक , महिला भूतपूर्व सैनिक, एंव दिव्यांग) के लाभर्थियों को टर्मलोन(पूंजीगत ऋण पर) 25 प्रतिषत मर्जिनमनी अनुदान ऋण उपलब्ध कराया जायेगा है। लाभार्थियो को 5 प्रतिशत निजी अशंदान लगाना अनिवार्य है।
आवेदक की आयु 18 वर्ष से तथा 50 वर्ष से अधिक न हो तथा यह सम्बन्धित माटीकला उद्योग में प्रशिक्षित / परम्परागत कारीगर हो तथा साक्षर होना आवष्ययक एंव रूपया 5.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थी कम से कम 8 वी पास हो अभ्याथियों की उपलब्धता के आधर पर षासकीय व्यवस्था के अनुरूप आरक्षित वर्ग का आरक्षण सुनिष्चित किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में षासन द्वारा गठित जिला स्तरीय कार्यदल समिति के माध्यम से किया जायेगा।
इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र दिनांक 21.05.2020 से 30.05.2020 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से प्राप्त कर सकते है आवेदन पत्र के साथ परियोजना रिपोर्ट, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र (जहाॅ लागू हो ), ग्रामीण क्षेत्र में कार्यशाला होने का प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड तथा आवेदन पत्र दिनांक 30.05.2020 तक जमा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय स्टेशन रोड ललितपुर में जमा कर सकते है।