सिपाही लाल हत्याकांड का पर्दाफाश* *महिला समेत छह आरोपी गिरफ्तार* *आलाकत्ल भी बरामद

 हमीरपुर 26 मई 2020। जिले के कुरारा थाना के अंतगर्त ग्राम मंगलपुर में डेढ़ सप्ताह पूर्व हुई सिपाही लाल हत्या कांड का खुलासा करने में कुरारा पुलिस एवं स्पेशल पुलिस के हाथ आज सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सयुंक्त प्रयास से मामले का पर्दाफास करके एक महिला समेत छह आरोपियों को बंदी बनाने में कामयाबी हासिल की। वहीं पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही से हत्या में प्रयोग किये गए अस्त्र भी बरामद किए हैं। इस कांड के बारे में एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि विगत 12 मई को कुरारा थानांतर्गत ग्राम मंगलपुर में बड़े लाल के नलकूप की रखवाली करने वाले 70 वर्षीय सिपाही लाल को पूर्व योजनानुसार सोते समय लाठी व डंडों से घातक हमला करके हत्या कर दी थी। जिससे मृतक के पुत्र ने कुरारा थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजद अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस टीमों ने इन आरोपियों की तलाश शुरू करके दविशें दी ।जिसमें इन्हें   कामयाबी हासिल हुई। बन्दी आरोपी अजय सिंह रघुवीर रामबली रंजय एवं एक महिला से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आज लाठी डंडा कुल्हाड़ी बरामद की है। पुलिस ने इन सभी को जिला कारागार भेज दिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?