शहीद  जवानों को दी श्रद्धांजलि


संभल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने-अपने घरों पर ही शोकसभा का आयोजन कर हंदबाड़ा में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। विहिप कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संभल नगर के दुर्गा कॉलोनी स्थित अपने निवास पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने हंदबाड़ा में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा व उनके साथी जवानों के आंतकी मुठभेड़ में शहीद होने पर पर भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को आंसू न बहाकर बदला लेना ही होगा। एक के बदले 10 का फार्मूला अपनाकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी पड़ेगी। नया और नौजवान भारत धैर्य व संयम की बात सीखना नहीं चाहता। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं सुधीर कुमार, शशि शंकर, कुलदीप कुमार, पुलकित लाठे, रितिक शर्मा आदि ने मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?