सम्पर्क शाखा खिला रही मजदूरों को भोजन
आगरा : करोना महामारी के चलते हजारों की संख्या में कामगार मजदूर आगरा की सीमा से इस गर्मी में अपने परिवार व बच्चों के साथ सैकड़ों किलोमीटर चलते हुए घर पहुंचे रहे हैं। इस कठिन समय में उनके भोजन-पानी की सहायता हेतु भारत विकास परिषद् संपर्क शाखा ने 1100 फूड पैकेट, पारले बिस्किट, पानी की बोतल आदि बुधवार को वितरण किया। मजदुर यात्रियों को ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टॉप पर संस्था के सदस्यों द्बारा सेवा कार्य किया गया। संस्था सचिव अम्बा प्रसाद गर्ग ने बताया कि लगातार एक सप्ताह से संस्था के सदस्यों के माध्यम से खाने के पैकिट और पानी की बोतल का वितरण किया जा रहा है। जिसमे प्रतिदिन नए-नए सदस्य अपना आर्थिक योगदान मिल रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभिनव भटनागर, अपूर्व मित्तल, डीजी मित्तल, आनंद अग्रवाल, राजेश आदि मौजूद रहे।