संभल में 33 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
जनपद में 33 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
संभल कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले के दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया। दो और कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गई हैजिले में दो नए हॉट स्पॉट करने की तैयारी की जा रही है। गांव के लोगों में कोरोना वायरस की दहशत का माहौल बना हुआ है। संभल तहसील के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चंदनकटी मौजा निवासी एक व्यक्ति पिछले दिनों रिश्तेदारी से अपने घर को जा रहा था। क्षेत्र के एक गांव से गुजरते समय दो पक्षों में हो रही फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया है। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी बहजोई में लेकर पहुंचे। जहां से डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।
संभल में दो और युवकों में पाया गया कोरोना संक्रमण
मेरठ अस्पताल के डाक्टर ने घायल का इलाज करने से पहले चंदनकटी निवासी व्यक्ति का 8 मई को नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। वहीं गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव रजवाना में शुक्रवार को बेटा पिता को गोली मार दी थी। जिससे पिता घायल हो गया है। परिजन आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल में लेकर आए थे। जिला अस्पताल से घायल को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। वहीं मेरठ अस्पताल में इलाज के दौरान 9 मई को नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था। जनपद संभल के दोनों घायलों का इलाज मेरठ के अस्पताल में किया जा रहा है। दोनों घायलों की सोमवार कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आईतो संभल के स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। संक्रमित व्यक्तियों के दोनों गांव को हॉट स्पॉट करने की तैयारी की जा रही है। संभल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अमिता सिंह बताया कि एक जुनावई ब्लाक और एक बहजोई ब्लाक के दोनों लोगों को आठ मई को संभल से मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किए गए थे। मेरठ मडिकल कालेज में आठ मई को दोनों व्यक्तियों का सैंपल लिए गए थे। सोमवार को दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दोनों कोरोना संक्रमितों की गिनती मेरठ जनपद में होगी।