साढूमल में मोबाइल नेटवर्क ठीक से आने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान
प्राइवेट कंपनी पर घटिया नेटवर्क देने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
4 जी के जमाने मे ठीक 2जी नेटवर्क भी नहीं मिल रहा
ललितपुर।
तहसील मड़ावरा के ग्राम साढूमल गांव मोबाइल नेटवर्क सेवा पूरी तरह ध्वस्त चल रही है जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि मोबाइल फोन में नेटवर्क का आभाव होने के चलते ग्रामीणों को एक दूजे से सम्पर्क/बात करने के लिए ऊंचे गुम्मादों का सहारा लेना पड़ रहा है। मोबाइल फोन को संचार का सुगम साधन माना जाता है, जिसके माध्यम से व्यक्ति चन्द पलों में अपनी बात दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकता है।वहीं इंटरनेट सेवा का आनंद लेते हुए कोई भी व्यक्ति देश-दुनियां की प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर लेता है, किंतु जब फोन में नेटवर्क का आभाव हो और प्रति माह आप बड़ा खर्चा करके सिम रिचार्ज करा रहे हों, और आपको बेहतर नेटवर्क न मिल सके तो लाजमी है कि कोई भी उपभोक्ता अपने आपको ठगा हुआ महसूस करेगा ।
तहसील मड़ावरा ब्लॉक महरौनी के साढूमल गांव का कुछ यही हाल है। ग्रामीण बड़े चाव से प्रति माह फोन रिचार्ज तो करा लेते हैं किंतु नेटवर्क के आभाव में ग्रामीणों को सही नेटवर्क सुबिधा उपलब्ध नहीं हो पा रही। गांव के राहुल गोस्वामी कहते हैं कि वह एक प्राइवेट कंपनी की सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, किन्तु सही नेटवर्क न आने के चलते उन्हें बात करने के लिए ऊंचे टीलों का सहारा लेना होता है। जब वाइस संचार का यह हाल है तो इंटरनेट स्थिति का आप स्वंम अंदाजा लगा सकते हैं। यह स्थिति बीते कई दिनों से है।
गाँव के रामपाल सिंह कहते हैं कि आज का दौर 4G का है और हमारी सरकार 5G लॉन्च करने की जुगत में हैं। किन्तु ग्रामीणों को यहां ठीक से 2G नेटवर्क ही नहीं मिल पा रहा, जिससे कहीं न कहीं सरकार की अति महावकांक्षी योजना मिशन डिजिटल इंडिया को भी पलीता लगता हुआ दिखाई दे रहा है। गांव के विवेक पांडेय ने कहा कि आपातकाल की स्थिति में प्रियजनों से सम्पर्क न हो पाने की स्थिति हो जाती है। ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए समस्या के सामाधन की मांग की है।