प्रदेश के रेड जोन से संबंधित जनपदों में भी 19 मई 2020 से इस प्रतिबंध के साथ प्रारंभ कराया जाए कि कंटेंटमेंट जोन में स्थित मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का कार्य स्थगित रहेगा एवं साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवश्यक परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु नहीं बुलाया जाएगा
लखनऊः 16 मई 2020
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी जिलाधिकारियों एवं सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज को माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने अपने भेजे गए पत्र में कहा है कि छात्रहित एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 5 मई 2020 से प्रारंभ कर 25 मई 2020 तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए कतिपय शर्तो एवं प्रतिबंधों के अधीन संपन्न कराए जाने की आदेश निर्गत किए गए थे।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ग्रीन ऑरेंज जोन के साथ-साथ मूल्यांकन का कार्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) भारत सरकार के पत्र द्वारा निर्धारित प्रदेश के रेड जोन से संबंधित जनपदों यथा आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संतकबीर नगर, अलीगढ,़ मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा एवं बरेली में भी 19 मई 2020 से इस प्रतिबंध के साथ प्रारंभ कराया जाए कि कंटेंटमेंट जोन में स्थित मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का कार्य स्थगित रहेगा एवं साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवश्यक परीक्षकों को मूल्यांकन हेतु नहीं बुलाया जाएगा।