फिल्म प्रोड्यूसर ने सेवादार अजय को किया सम्मानित
बिलसण्डा। जेपी लॉन में संचालित की गई किचन के सेवादार अजय जायसवाल को फिल्म प्रोड्यूसर मनु शुक्ला ने उपहार देकर सम्मानित किया। कोरोना के कारण लाकडाउन के चलते पिछले दिनों नगर के जेपीलॉन मेंजरूरतमन्दों के लिए समाजसेवियों द्वारा किचन चलाकर घर-घर भोजन भेजा गया, जिसे लोगों ने भी खूब सराहा। क्योंकि इन लोगों का मकसद यही था कि समाजसेवियों के रहते नगर में कोई गरीब भूखे पेट न सोए। इसी जेपी लॉन में नगर के समाजसेवी अजय जायसवाल ने भी जरूरतमन्दों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फिल्म प्रोड्यूसर सत्येंद्र शुक्ला मनु ने उन्हें पत्रिकाएं देकर व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया तो वह भी गदगद हो गये। इस मौके पर डीके गुप्ता, सभासद बिकशजेपीलॉनके सेवादार अजयको जायसवाल, पंकज जायसवाल, विक्रम नरेश 'सम्मानित करतेमनुशुक्ला। जायसवाल, प्रियंक तिवारी ने भी उन्हें बधाई दी।