नोडल अधिकारी ने किया शेल्टर होम व सामुदायिक रसोई का निरीक्षण, शौचालय में सफाई न होने व रसोई का मीनू सही न होने पर लगाई फटकार।


मौदहा। हमीरपुर। 12 मई, शासन द्वारा कोविड 19 के चलते हर जनपद में एक नोडल अधिकारी जनपद की गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए तैनात किये है। हमीरपुर जनपद में तैनात नोडल अधिकारी ने आज मकरांव में बने शेल्टर होम का निरक्षण किया, इसी के बाद सामुदायिक रसोई व कस्बे का भी निरीक्षण किया है, जिसमें उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र में संचालित सामुदायिक रसोई में पहुंचकर मीनू देख व शौचालय की गंदगी देख फटकार लगाई।
          जनपद में कोविड 19 को लेकर तैनात किये गए नोडल अधिकारी नंदकिशोर ने आज सुबह मकरांव के सुंदर लाल शिवहरे डिग्री कॉलेज में बने शेल्टर होम पहुंच वहां का निरीक्षण किया, जहाँ पर ठीक तरह से साफ सफाई न देख नाराजगी जाहिर की, इसके बाद उन्होंने कस्बा मौदहा में भी भ्रमण कर नगर की लॉक डाउन व्यवस्था का भी जायजा लिया, जहाँ उन्होंने नगर में भीड़ भाड़ देखी और शोसल डिस्टेनसिंग का भी उल्लंघन पाया। जिसको लेकर भी वह नाराज दिखाई दिए। फिर वह ब्लॉक संसाधन केंद्र में स्थित सामुदायिक रसोई गए, जहाँ उन्होंने खाने में कद्दू की सब्जी, पूड़ी व चावल बना देखा, जिसपर उन्होंने कद्दू की सब्जी के साथ चावल बना देख फटकार लगाई। वहीं उन्होंने शौचालय दूर होने को कहा तथा पास वाले शौचालय में गंदगी देखी, जिसपर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई, कहा कि साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसी बीच उन्होंने सामुदायिक रसोई का रजिस्टर देखा कि किस किस को खाना पहुँचाया गया है, जिस पर उन्होंने संतोष जताया। इस मौके पर उनके साथ उप जिलाधिकारी अजीत परेश, तहसीलदार रामानुज शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय, ई ओ नगर पालिका राजेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?