नवोदय क्रांति अवार्ड से सम्मानित हुए अकबर अली
हमीरपुर 31मई। लॉक डाउन में बेसिक शिक्षा के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज चलाने और जनपद हमीरपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों को लाभान्वित करने एवं बच्चों की विज्ञान विषय के साथ ही अन्य विषय के भी मॉडल तैयार कर प्राप्त कराने एवं विभिन्न वीडियो विजिबिलिटी के माध्यम से ऑनलाइन क्लास चलाने में सरकारी शिक्षा को सबसे बेहतर शिक्षा बनाने के लिए कार्य कर रहे नवोदय क्रांति समूह ने अपने शिक्षाविदों एवं टीम के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिक्षकों की न केवल मॉनिटरिंग की बल्कि शिक्षकों के ऑनलाइन क्लास में उनके जूनून व समर्पण को नमन करते हुए उनको नवोदय क्रांति अवार्ड से सम्मानित भी किया है। 【इसी क्रम में हमीरपुर से ऑनलाइन क्लास चला रहे शिक्षक अकबर अली को नवोदय क्रांति में समूह व शिक्षाविदों ने मंथन के पश्चात अवार्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इनको यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही देश की संस्था ने अपने एकाउंट पर साझा भी किया है। नवोदय क्रांति के संस्थापक संदीप ढिल्लों एवं पर्यवेक्षक रति चावला ने कहा कि बेसिक शिक्षा एवं सरकारी शिक्षा में नवाचार का उपयोग एवं आईसीटी टेक्निक एक नया आयाम वह बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनको घर पर रहकर ही पढ़ाई करने को प्रेरित करता है। सम्मानित किए गए शिक्षक अली के टीचिंग वीडियो को देखकर निरंतर बच्चे लाभ ले रहे हैं। बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। इनको दीक्षा एप द्वारा शिक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। नवोदय क्रांति अवार्ड से सम्मानित होने पर इनको जनपद के शिक्षकों एवं प्रदेश के ऑनलाइन क्लास चला रहे शिक्षकों द्वारा बधाई दी गयी।