मनरेगा के कार्यों को युद्ध स्तर पर कराया जाए पूर्ण : डीसी

 


रायबरेली। विकास भवन के सभाकक्ष में डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह ने समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के साथ विकास भवन के गांधी सभागार में बैठक करते हुए निर्देश दिये कि मनरेगा के कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये। डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह ने बताया कि 989 ग्रामपंचायतों में से 773 ग्राम पंचायतों मेंमनरेगासम्बन्धी कार्य किये जा रहे है तथा 27397 मनरेगा लेबर द्वारा कार्य किया जा रहा है। 210 ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां पर कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा कार्यो को शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाये।लगभग 14 हजार प्रवासी श्रमिक आये हुए है जिसमें से 1100 प्रवासी श्रमिकों को जॉबकार्ड बनवा दिया गया है और 2500 प्रवासी श्रमिक कार्य कर रहे है।जनपद स्तर पर मनरेगा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाषनं.0535-22700230 है इछुक व्यक्ति सम्पर्क करके अपना जॉबकार्ड अन्य आवश्यक कार्य हेतु जानकारीव शिकायत कर सकते है। अबतक 14 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 07 शिकायतों को निस्तारण किया जा चुका है। इस मौके पर समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?