ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का सपना,लखनऊ के हर जरूरतमंद के पास भोजन हो अपना
आज बितरण महा अभियान के 48वे दिन टोलफ्री ओनलाईन मांग के आधार पर 740 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के साथआज विभिन्न स्थानों पर कुल 2600 व्यक्तियों तक सहायता पहुचाई गयी।ममता ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं महाअभियान के अध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा ने बताया कि हमारे पूज्यनीय ऋग्वेद की यही मुख्य सीख है कि"मनुर्र भव"जिसका तातपर्य होता हैं कि ,मनुष्य बनो, हम केवल ऋग्वेद में वर्णित परम् पिता परमात्मा के आदेशों का अनुपालन कर रहा हूँ,हर जरूरतमंद के पास भोजन हो यही सपना है।
आज एनईआर पार्किंग चारबाग रेलवे स्टेशन में कैम्प लगाकर कुलियों को राशन मास्क,सेनेटाइजर आदि वितरित किया गया जिसमें सूर्यपाल सिंह,रोहित सिंह,मानस बहारी,आरके जोशी और कुली नेता सुरेश ने अहम भूमिका निभाई।पान दरीबा दुर्गापुरी चारबाग में राशन वितरण करते हुए पूनम खन्ना, अर्चना श्रीवास्तव, अलका पाण्डे, सुनीता मदान, जया चटर्जी,पूनम बाजपेयी,एवंश्रीमती सचान,आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।जबकि तेलीबाग खरिका द्वितीय बिहार गोप स्कूल पर राशन एवं स्वास्थ्य किट बांटा गया, इस मौके पर काली चरण यादव,राजू बाजपेयी,शिव प्रकाश मिश्रा, सेक्टर प्रभारी रिंकू सिंह, गुडडू यादव,मनोज प्रेमी,राहुल तिवारी,स्वतन्त्र बाजपेयी, एवं आकाश श्रीवास्तव उमेश तिवारी,राजन मिश्रा,सन्तोष शेंगर,वज्रांग लोधी,राम नरेश रावत,बृजेश सिंह,राकेश साहू,उपस्थित रहे
कोरोना हारेगा लखनऊ जीतेगा कार्यक्रम के तहत ममता ट्रस्ट की टीम ने संकल्प लिया कि हम कोरोना को हराने केलिए कृत संकल्प है साथ ही हम असम जनमानस में जनजागरण का कार्य करते रहेंगे। इस। कार्यक्रम में,सहसंयोजक मोहित मिश्रा, विजय सिंह ,बंटी,सत्यवान त्रिपाठी,गौरव पांडेय,डॉ सुरेश आदि की सहभागिता रही ,यह जानकारी ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने मीडिया को दिया