लाकडाउन तोड़कर बाजार में उमड़ी भीड़
गुन्नौर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। पुलिस लाकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरत रही है। इसके बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं। सोमवार को गुन्नौर के बाजार में लाकडाउन तोड़कर लोग खरीदारी का उमड़ पड़े। बाजारों में काफी भीड़ रही। सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं। गवां-रजपुरा में हॉट स्पॉट बनने के बाद लोग लाकडाउन तोड़कर घरों से बाहर निकल रहे हैं।
निराशाजानक
बाजारों में लाकडाउन वसोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ी
सोमवार को बाजारों व दुकानों पर भी खरीदारी करने को भीड़ उमड़ पड़ी। लोग खुलेआम लाकडाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए। उपजिलाधिकारी गुन्नौर के बाजार न घुलने के आदेश के बावजूद भी दुकानदारों ने दुकानें खोल ली। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए। सड़कों पर चहल पहल व बाजारों में भीड़ अधिक होने धज्जियां उडी। वहीं बबराला चौराहे स्थित स्टेट बैंक के मिनी बैंक संचालक पर तो लाक डाउन का कोई असर ही नहीं है। यहां आने वाले ग्राहक न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही संचालक को इसकी चिंता है।