लाकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से आ रहे। लोगों की 8वें दिन भी मदद

     "करके देखो-अच्छा लगेगा" ये कहना नितिश कुमार का है। कोरोना बीमारी के चलते लाकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से आ रहे व लखनऊ से गुजरने वाले मजदूरों को जो हाइवे पर जा रहे थे। निधँन लोगों को पिछले 51 दिनों से मददगार बने नितिश कुमार ने कमता चौराहा- किसान पथ ,अयोध्या हाईवे के आसपास आने-जाने वाले मजदूरों यात्रियों (श्रमिक) की सहायता की। आज लगातार 10 वें दिन सहायतार्थ प्रवासी मजदूरों को 500 दर्जन केला,700 पैकेट बिस्किट, 280 पैकेट दाल क्रंच ,10,000 से अधिक पानी के पाउच व बोतल का वितरण किया । इसमें उनका सहयोग विशाल,शिवेंद्रा ,डा० अर्पण,अनमोल,डा० प्रदीप,डा० शबनम,नमन,राहुल,श्वेता,मनवेश, वर्णिका, करन , मोहित,स्मिता ,रिचा,अकर्श,अब्दुल,सलमान, मुनीश,अरुण,चंदन सहित अन्य ने किया। अब नितिश ने लगभग 1000 से अधिक परिवारों 9000 किलो राशन बाटनें के बाद। हाईवे पर प्रवासी मजदूरों की मददगार बनें।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?