कोविड-19 वायरस की जांच हेतु प्रदेश के तीन नये संस्थान अधिकृत
लखनऊ 05 मई,2020
चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 ने कोविड-19 वायरस की जांच हेतु प्रदेश के तीन नये संस्थानों को अधिकृत कर दिया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दूबे ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय संस्थान बीरबल साहनी इन्स्टीट्यूट आफ पेलियो बाॅटनी, आईआईटीआर तथा सीडीआरआई को कोविड-19 वायरस के जांच हेतु अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब इन तीनों लैबों में प्रत्येक दिन 50-50 टेस्टिंग की जा सकेगी।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।