कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सभी आवश्यक जानकारियां उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/ cmouttarpradesh एवं उत्तर प्रदेश कोविड केयर के फेसबुक पेज लिंक ___ https://www.facebook.com/InfoDeptUP पर उपलब्ध
लखनऊ : 06 मई, 2020 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन स्थित मीडिया सेल में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने राज्य के निवासी सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख रुपये की धनराशि दिये जाने की घोषणा पहले से ही कर रखी हैइसके अतिरिक्त, शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किये जाने की भी व्यवस्था है। जनपद गाजीपुर निवासी सी0आर0पी0एफ0 के जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद श्री अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्राविधानों के अनुरूप सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश में एक साथ 69 हजार शिक्षक की भर्ती मील का पत्थर साबित होगी। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि रोजगार की सम्भावनाओं को चिन्हित करने के लिए अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा है कि एम0एस0एम0ई0 सेक्टर की इकाइयां प्रदेश के औद्योगिक विकास की रीढ़ हैं, इनकी हर सम्भव सहायता की जाए। उद्यमों को पूरी सतर्कता और सावधानी बरतते हुए संचालित कराया जाएउन्होंने राजस्व वृद्धि से जुड़े प्रकरणों में तेजी से निर्णय लेने के निर्देश दिए हैंउन्होंने कहा है कि प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को दुग्ध समितियों से जोड़ते हुए उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाया जा सकता है, इसलिए प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में दुग्ध समितियों के गठन के गम्भीरता से प्रयास किए जाएं। इनके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि एम्बुलेंस के ड्राइवर सहित उनमें तैनात अन्य कर्मियों को ग्लव्स और मास्क अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएंनॉन-कोविड अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के संचालन के लिए डॉक्टरों सहित पूरी मेडिकल टीम को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएइन्हें प्रोटेक्शन इक्युपमेंट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाए। अस्पतालों में मेडिकल इंफेक्शन से बचाव सम्बन्धी प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि पी0पी0ई0 किट्स, एन-95 मास्क तथा सेनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा है कि टेलीफोन के माध्यम से लोगों को चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने के लिए टेलीमेडिसिन व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया हैइसके साथ ही, ई-हॉस्पिटल को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने ई-हॉस्पिटल तथा टेलीमेडिसिन सेवाओं के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सिस्टम तथा समाज, दोनों को निरन्तर सजग व तैयार रहना होगालोगों को जागरूक करने तथा प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के उपायों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा ‘आरोग्य सेतु' एप लॉन्च किया गया। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा 'आयुष कवच कोविड' एप लॉन्च किया गया है। इस एप में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के उपाय बताए गए हैंआयुर्वेद तथा योग को अपनाकर बीमारी से बचाव के नुस्खे दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि हर व्यक्ति 'आरोग्य सेतु' तथा 'आयुष कवच कोविड' मोबाइल एप डाउनलोड कर अपने को सुरक्षित रखे, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए
श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि न्यायालय परिसरों को सेनिटाइज करते हुए वहां सुरक्षा के साथ ही इंफ्रारेड थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर तथा सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएऑरेन्ज तथा ग्रीन जोन में स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएमण्डियों में संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराते हुए मास्क और ग्लव्स का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन कार्य को सघन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि क्वारंटीन सेन्टर, शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएग्रामीण इलाकों में स्थापित क्वारंटीन सेन्टर को क्रियाशील रखा जाए। नगर विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभागों द्वारा समन्वित प्रयास कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए
श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न राज्यों से 19 ट्रेन लगभग 22 हजार प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर आ चुकी हैं तथा आज 07 ट्रेन आने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों से 41 और ट्रेन चलने पर सहमति हो चुकी है। गुजरात से 13 ट्रेन आ चुकी हैं, जबकि महाराष्ट्र से 04 ट्रेन आ चुकी हैं और 07 ट्रेन और आ रही हैं। केरल राज्य से ट्रेन के संचालन पर सहमति हो गई है। पंजाब राज्य से प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को लेकर 09 ट्रेन आने की सहमति हुई है जिसमें 04 ट्रेन जालंधर एवं लुधियाना से चल चुकी हैंकर्नाटक से पहली ट्रेन बेंगलुरू से संचालित हो चुकी हैतेलंगाना राज्य से 02 ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर चल चुकी हैंउड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड से ट्रेन के संचालन के लिए निरन्तर बातचीत चल रही है। हरियाणा राज्य से 30 हजार कामगार रोडवेज बसों द्वारा और लाये जा रहे हैं। राजस्थान से लगभग 10 हजार श्रमिकों का आदान-प्रदान रोडवेज बस के माध्यम से किया जा रहा है।
श्री अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता के बचाव और सभी आवश्यक जानकारियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोविड केयर फेसबुक पेज बनाया गया है। समस्त सूचनाएं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/cmouttarpradesh एवं उत्तर प्रदेश कोविड केयर के फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/InfoDeptUP पर उपलब्ध है। इस ऑटोमैटिक चैट बोट से सभी फेसबुक यूजर्स उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। चैट बोट के माध्यम से सभी जिलों में राहत के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के नम्बर तथा जिलों के इमरजेंसी नम्बर भी प्राप्त कर सकते हैं। श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 61 जनपदों में 1831 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1080 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 67 जिलों से 2,969 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 259 पूल टेस्ट के माध्यम से 1247 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 19 पूल पॉजिटिव पाये गये। 1,997 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11,003 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 42,528 आइसोलेशन बेड एवं 21,569 क्वारेंटाइन बेड उपलब्ध हैं, जबकि वेंटिलेटर बेड की संख्या बढ़कर 1256 हो गई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में निजी एवं सरकारी लैब में अब तक 1,05,501 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से उपचारित मरीजों का प्रतिशत 36.37 है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिशत 28.71 है